बाघ सखा प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया
यह बाघ सखा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की लिंक है
वे प्रतिभागी जो इस गतिविधि / टी-शर्ट पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं उन्हें इस लिंक पर क्लिक करने की आवश्यकता है। क्लिक करने के बाद इक पेज ओपन हो जायेगा जो अगले फोटो में है
प्रतिभागी को इस फॉर्म में , नीचे दिए हुए तरीके से एंट्री करनी पड़ेगी:
Step 1) Name कॉलम / ड्राप डाउन में अपना पूरा नाम भर दें
Step 2) E-mail कॉलम / ड्राप डाउन में ईमेल आई डी भर दें |
ध्यान दें की इ मेल एकदम सही भरा गया है क्यूंकि इसी मेल पर आपके रजिस्ट्रेशन होने का मेल आएगा
Step 3) Address कॉलम / ड्राप डाउन में एड्रेस भर दें
Step 4) Phone कॉलम / ड्राप डाउन में फ़ोन नंबर (मोबाइल हो तो ज्यादा अच्छा) भरें
Step 5) जहाँ यह प्रशन पुछा गया है “Are you a student studying in Class 8th to Class 12th (for session Apr 2021 - Mar 2022) ?” , तो उस कॉलम में अगर आप कक्षा 8 वीं से 12 वीं के छात्र/ छात्रा हैं तो “हाँ” भरें अन्यथा “ना” भर दें
Step 6) City वाले कॉलम / ड्राप डाउन में "Kota" का चयन करें
Step 7) Place वाले कॉलम/ड्राप डाउन में " Shubh Atlantis " का चयन करें
Step 8) Date वाले कॉलम / ड्राप डाउन में "13-06-2021" का चयन करें, उसके बाद
Step 9) Slot वाले कॉलम / ड्राप डाउन में "Day 1” Slot का चयन करें
- फिलहाल हमारे सिस्टम में edit करने का आप्शन नहीं है इसीलिए अपनी सभी details एक बार में सही सही भरें और सबमिट करने से पहले फिर से चेक कर लें
- केवल एक ही बार सबमिट करें , आपको “details submitted successfully” का मेसेज वही स्क्रीन पे ही दिख जायेगा और आपके द्वारा दिए गए मेल पे एक रजिस्ट्रेशन कन्फर्मेशन मेल भी आएगा (रजिस्ट्रेशन का ईमेल नहीं मिलने पे चिंता न करें और दुबारा रजिस्ट्रेशन करने से पूर्व हमें बता दें , हम server से चेक करके कन्फर्म कर देंगे की आपका रजिस्ट्रेशन हुआ है या नहीं)
- किसी भी confusion को स्थिति में हमें संपर्क करें